Vol. 4, Issue 1 (2019)
आदिवासी हाट-बाजारों की व्यापार अवधिः झाबुआ के सन्दर्भ में अध्ययन
Author(s): डाॅ. हरि सिंह मीणा
Abstract: क्षेत्र के हाट-बाजारों में अध्ययन हेतु व्यापार अवधि एक रूचिकर पक्ष हैं। सभी हाट-बाजार व्यापार हेतु समरूप अवधि वाले नहीं होते हैं। हाट-बाजारों का बाजार समय, उनकी अवस्थिति, हाट-बाजार पहुँचने के लिए उपलब्ध यातायात सुविधाओं और स्थान जहाँ से पूर्णकालिक व्यापारी आते हैं, के अनुसार भिन्न होते हैं। हाट-बाजार में व्यापार केवल कुछ घण्टे ही चलता हैं। पहले कुछ घण्टे में लोगों के एकत्रित होने में अंतिम समय मुख्य रूप से मदिरापान और लोगों के विर्सजन में लगता हैं।