मुरैना शहर में पक्षियों की विविधता तथा संरक्षण, मध्यप्रदेश
एस0 एन0 रावत, आर0 जे0 राव
प्रस्तुत अध्ययन मुरैना शहर के पक्षियों की संख्या तथा उनके प्रजातियों के वितरण का पता लगाने के लिये किया गया है। इस कार्य हेतु मुरैना शहर के उद्यान, बगीचों व हरे भरे क्षेत्रों का चयन पाँच अध्ययन स्थलों के रूप में किया गया है। तथा पक्षी सर्वेक्षण कार्य नवम्बर 2015 से नवम्बर 2016 तक किया जिसमें पोइंट काउन्ट विधि तथा लाइन ट्रांजेक्ट विधि के प्रयोग द्वारा नियमित रूप से पक्षियों के आँकडे़ एकत्रित किये जिसमें जँगली वेबलर पक्षी सर्वाधिक संख्या में तथा गोल्डन ओरिओल व शिकरा पक्षी सबसे कम संख्या में दर्ज किये गये है। इस प्रकार कुल 61 प्रजातियों के पक्षी मिले हैं जो 13 गण तथा 34 फेमिली के अंतर्गत आते हैं। मुरैना शहर में वर्तमान समय में उद्यान व बगीचों की कमी है, पक्षियों के संरक्षण हेतु नगर निगम, वन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर उद्यान स्थापित किये जाने चाहिये और इन उद्यानों में पक्षियों के भोजन हेतु दाना-पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाना चाहिये तथा साथ ही आम नागरिकों को पक्षियों की पर्यावरण में भूमिका, संरक्षण का महत्व एवं दाना-पानी की व्यवस्था व वृक्षारोपण करने हेतु सूचना बोर्ड शहर के उद्यानों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जाने चाहिये जिससे पक्षी तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु आमजन को जागरूक बनाया जा सके।
एस0 एन0 रावत, आर0 जे0 राव. मुरैना शहर में पक्षियों की विविधता तथा संरक्षण, मध्यप्रदेश. International Journal of Advanced Research and Development, Volume 2, Issue 3, 2017, Pages 231-236