बैगा जनजाति में विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं का अध्ययन
डाॅ0 सुनीता बघेल
प्रस्तुत शोध कार्य मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर तहसील में निवास करने वाली बैगा जनजाति में जनसंचार माध्यमों के द्वारा बदलते हुए प्रतिमानों का अध्ययन करने का प्रयास है। प्रस्तुत शोध जनजातीय समाज में जनसंचार माध्यमों से उत्पन्न होने वाले परिवर्तनों पर केन्द्रित है। अध्ययन का मुख्य उदेष्य बैगा जनजाति विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं का अध्ययन करना है।
डाॅ0 सुनीता बघेल. बैगा जनजाति में विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं का अध्ययन. International Journal of Advanced Research and Development, Volume 2, Issue 3, 2017, Pages 250-252